EN اردو
ख़ुद अपने जज़्ब-ए-मोहब्बत की इंतिहा हूँ मैं | शाही शायरी
KHud apne jazb-e-mohabbat ki intiha hun main

ग़ज़ल

ख़ुद अपने जज़्ब-ए-मोहब्बत की इंतिहा हूँ मैं

हमीद नागपुरी

;

ख़ुद अपने जज़्ब-ए-मोहब्बत की इंतिहा हूँ मैं
तिरे जमाल की तस्वीर बन गया हूँ मैं

हदीस-ए-इश्क़ हूँ अफ़साना-ए-वफ़ा हूँ मैं
भुला सके न जिसे तुम वो माजरा हूँ मैं

मिरी सरिश्त है हंस हंस के ज़ख़्म-ए-ग़म खाना
कि हादसात में पल कर जवाँ हुआ हूँ मैं

उन्हें यक़ीं नहीं मेरे ख़ुलूस-ए-उल्फ़त का
वफ़ा का अपनी ये इनआ'म पा रहा हूँ मैं

हमीद जिस ने मिटाया है बार बार मुझे
उसी फ़रेब-ए-मोहब्बत में मुब्तला हूँ मैं