EN اردو
खींच कर ले जाएगा अंजान महवर की तरफ़ | शाही शायरी
khinch kar le jaega anjaan mahwar ki taraf

ग़ज़ल

खींच कर ले जाएगा अंजान महवर की तरफ़

रियाज़ लतीफ़

;

खींच कर ले जाएगा अंजान महवर की तरफ़
है बदन का रास्ता बाहर से अंदर की तरफ़

वो भी अपने साँस के सैलाब में है लापता
जो मुझे फैला गया मेरे ही मंज़र की तरफ़

अब ख़लाओं को समेटे हर तरफ़ हों गामज़न
आज है मेरा सफ़र अपने ही पैकर की तरफ़

कोई तो पानी की वीरानी को समझेगा कभी
देखता रहता हूँ अब मैं भी समुंदर की तरफ़

ज़ेहन की क़ब्रों में फिर से सूर गूँजा है 'रियाज़'
तंगी-ए-इज़हार चल इक और महशर की तरफ़