EN اردو
खिड़कियाँ किस तरह की हैं और दर कैसा है वो | शाही शायरी
khiDkiyan kis tarah ki hain aur dar kaisa hai wo

ग़ज़ल

खिड़कियाँ किस तरह की हैं और दर कैसा है वो

ज़फ़र इक़बाल

;

खिड़कियाँ किस तरह की हैं और दर कैसा है वो
सोचता हूँ जिस में वो रहता है घर कैसा है वो

कैसी वो आब-ओ-हवा है जिस में वो लेता है साँस
आता जाता है वो जिस पर रहगुज़र कैसा है वो

कौन सी रंगत के हैं उस के ज़मीन-ओ-आसमाँ
छाँव है जिस की यहाँ तक भी शजर कैसा है वो

इक नज़र में ही नज़र आ जाएगा वो सर-ब-सर
फिर भी उस को देखना बार-ए-दिगर कैसा है वो

मैं तो उस के एक इक लम्हे का रखता हूँ शुमार
और मेरे हाल-ए-दिल से बे-ख़बर कैसा है वो

उस का होना ही बहुत है वो कहीं है तो सही
क्या सरोकार इस से है मुझ को 'ज़फ़र' कैसा है वो