EN اردو
ख़ता क़ुबूल नहीं है तो ख़ुद ख़ता कर देख | शाही शायरी
KHata qubul nahin hai to KHud KHata kar dekh

ग़ज़ल

ख़ता क़ुबूल नहीं है तो ख़ुद ख़ता कर देख

वक़ार ख़ान

;

ख़ता क़ुबूल नहीं है तो ख़ुद ख़ता कर देख
या एक बार बराबर में मेरे आ कर देख

ये मेरा सब्र है ये मुझ पिसे हुए का सब्र
ख़ुदा-ए-क़हर तू आ क़हर आज़मा कर देख

ग़ुरूर वार दिया मैं ने फी-सबीलिल-इश्क़
ऐ इश्क़ तू भी तो अब थोड़ा हौसला कर देख

मैं दिल का अच्छा हूँ लेकिन ज़रा सा हूँ गुस्ताख़
तू एक बार मुझे सीने से लगा कर देख

तू आज़मा तो चुका है ये सारे मक्र-ओ-फ़रेब
बस अब अज़ान-ए-मोहब्बत ज़बाँ पे ला कर देख

वो कुछ बताने से शायद झिझकती होगी 'वक़ार'
तू एक बार उसे नाम से बुला कर देख