EN اردو
ख़मोशी साज़ होती जा रही है | शाही शायरी
KHamoshi saz hoti ja rahi hai

ग़ज़ल

ख़मोशी साज़ होती जा रही है

आनंद नारायण मुल्ला

;

ख़मोशी साज़ होती जा रही है
नज़र आवाज़ होती जा रही है

नज़र तेरी जो इक दिल की किरन थी
ज़माना-साज़ होती जा रही है

नहीं आता समझ में शोर-ए-हस्ती
बस इक आवाज़ होती जा रही है

ख़मोशी जो कभी थी पर्दा-ए-ग़म
यही ग़म्माज़ होती जा रही है

बदी के सामने नेकी अभी तक
सिपर-अंदाज़ होती जा रही है

ग़ज़ल 'मुल्ला' तिरे सेहर-ए-बयाँ से
अजब एजाज़ होती जा रही है