EN اردو
ख़ैर से दिल को तिरी याद से कुछ काम तो है | शाही शायरी
KHair se dil ko teri yaad se kuchh kaam to hai

ग़ज़ल

ख़ैर से दिल को तिरी याद से कुछ काम तो है

हसन नईम

;

ख़ैर से दिल को तिरी याद से कुछ काम तो है
वस्ल की शब न सही हिज्र का हंगाम तो है

नूर-ए-अफ़्लाक से रौशन हो शब-ए-ग़म कि न हो
चाँद तारों से मिरा नामा ओ पैग़ाम तो है

कम नहीं ऐ दिल-ए-बेताब मता-ए-उम्मीद
दस्त-ए-मय-ख़्वार में ख़ाली ही सही जाम तो है

बाम-ए-ख़ुर्शीद से उतरे कि न उतरे कोई सुब्ह
ख़ेमा-ए-शब में बहुत देर से कोहराम तो है

जो भी इल्ज़ाम मिरे इश्क़ पे आया हो 'नईम'
उन से वाबस्ता किसी तौर मिरा नाम तो है