ख़ामुशी से सवाल मेरा था
मुझ से पहले ज़वाल मेरा था
वक़्त का ध्यान आया था उस को
मौसमों का ख़याल मेरा था
मा'नी-दर-मा'नी उस की थी पर्वाज़
लफ़्ज़-दर-लफ़्ज़ जाल मेरा था
घर के बाहर थी कार दफ़्तर की
घर के अंदर का हाल मेरा था
ऐ 'तसव्वुर' न याद आया कभी
शे'र जो हस्ब-ए-हाल मेरा था
ग़ज़ल
ख़ामुशी से सवाल मेरा था
हरबंस तसव्वुर