ख़ामुशी में क़यास मेरा है
बंदिशें ही लिबास मेरा है
ख़्वाब फूलों के आँख ने गूँधे
फिर चमन क्यूँ उदास मेरा है
कोई ताबीर-ए-ख़्वाब मिल जाती
क्या मुक़द्दर ही यास मेरा है
हसरतों आज दूर ही रहना
आज फिर दिल उदास मेरा है
तू गुज़र जा उधर 'सबा' बन कर
ऐ सनम ये सिपास मेरा है
ग़ज़ल
ख़ामुशी में क़यास मेरा है
बबल्स होरा सबा