EN اردو
ख़ाली नहीं है कोई यहाँ पर अज़ाब से | शाही शायरी
Khaali nahin hai koi yahan par azab se

ग़ज़ल

ख़ाली नहीं है कोई यहाँ पर अज़ाब से

फ़ारूक़ अंजुम

;

ख़ाली नहीं है कोई यहाँ पर अज़ाब से
दुनिया से मिल के देख ले अपने हिसाब से

उस दिन अँधेरी गलियों में होगा तुलू-ए-दिन
जिस रोज़ धूप छीनोगे तुम आफ़्ताब से

पी लूँ ज़रा सी आग तख़य्युल उंडेल कर
कुछ धूप छानना है ग़ज़ल के नक़ाब से

ख़ुश्बू ने तेरी रंग-ए-कसाफ़त उड़ा दिया
राहत मिली हवा को ज़रा इस अज़ाब से

दिल तोड़ने का खेल नहीं तुम पे ही तमाम
हम भी चुकाएँगे ये उधारी हिसाब से

इंसाँ से दौर-ए-नौ ने मुरव्वत भी छीन ली
बारिश ने सर-वरक़ भी उतारा किताब से

दिल का शजर हरा था तो पतझड़ का ग़म न था
उजड़ा है दिल तो कौन बचाए अज़ाब से