EN اردو
कौन सय्याद इधर बहर-ए-शिकार आता है | शाही शायरी
kaun sayyaad idhar bahr-e-shikar aata hai

ग़ज़ल

कौन सय्याद इधर बहर-ए-शिकार आता है

मियाँ दाद ख़ां सय्याह

;

कौन सय्याद इधर बहर-ए-शिकार आता है
ताइर-ए-दिल क़फ़स-ए-तन में जो घबराता है

ज़ुल्फ़-ए-मुश्कीं का जो इस शोख़ के ध्यान आता है
ज़ख़्म से सीना-ए-मजरूह का चर जाता है

हिज्र में मौत भी आई न मुझे सच है मसल
वक़्त पर कौन किसी के कोई काम आता है

अब तो अल्लाह है यारान-ए-वतन का हाफ़िज़
दश्त में जोश-ए-जुनूँ हम को लिए जाता है

डूब कर चाह-ए-ज़क़न सीना मिरा दिल निकला
क़द्द-ए-आदम से सिवा आब नज़र आता है

मुज़्दा ऐ दिल कि मसीहा ने दिया साफ़ जवाब
अब कोई दम को लबों पर मिरा दम आता है

तेग़ सी चलती है क़ातिल की दम-ए-जंग ज़बाँ
सुल्ह का नाम जो लेता है तो हकलाता है

तुर्रा-ए-काकुल-ए-पेचाँ रुख़-ए-नूरानी पर
चश्मा-ए-आईना में साँप सा लहराता है

शौक़ तौफ़-ए-हरम-ए-कू-ए-सनम का दिन रात
सूरत-ए-नक़्श-ए-क़दम ठोकरें खिलवाता है

दू-ब-दू आशिक़-ए-शैदा से वो होगा क्यूँकर
आईने में भी जो मुँह देखते शरमाता है

सख़्त पछताते हैं हम दे के दिल उस को 'सय्याह'
अपनी अफ़्सोस जवानी पे हमें आता है