कसरत-ए-वहदानियत में हुस्न की तनवीर देख
दीदा-ए-हक़-बीं से रंग-ए-आलम-ए-तस्वीर देख
इस क़दर खिंचना नहीं अच्छा बुत-ए-बे-पीर देख
प्यार की नज़रों से सू-ए-आशिक़-ए-दिल-गीर देख
ग़ैर ने मुझ पर सितम ढाए हैं ढाले आज तू
रह न जाए कोई भी तरकश में बाक़ी तीर देख
काम बन बन कर बिगड़ जाते हैं लाखों रात दिन
किस क़दर है मुझ से बरगश्ता मिरी तक़दीर देख
फिर न ये कहना कि ख़त लिक्खा है किस ने ग़ैर को
ले ये है मौजूद तेरे हाथ की तहरीर देख
हारना हिम्मत दलील-ए-कामयाबी से है दूर
काम ले तदबीर से फिर ख़ूबी-ए-तक़दीर देख
गुम्बद-ए-गर्दूं सँभल ऐ गुम्बद-ए-गर्दूं सँभल
कर न दे सद पाश तीर-ए-आह पर तासीर देख
चार दिन की ज़िंदगी पर मुश्त-ए-ख़ाक इतना ग़ुरूर
पीस देगा एक दिन ये आसमान-ए-पीर देख
बे-बुलाए तो नहीं आया तिरी महफ़िल में 'नाज़'
देख हाँ हाँ देख अपने हाथ की तहरीर देख
ग़ज़ल
कसरत-ए-वहदानियत में हुस्न की तनवीर देख
शेर सिंह नाज़ देहलवी