EN اردو
कशाँ कशाँ लिए जाता है कू-ए-यार मुझे | शाही शायरी
kashan kashan liye jata hai ku-e-yar mujhe

ग़ज़ल

कशाँ कशाँ लिए जाता है कू-ए-यार मुझे

हंस राज सचदेव 'हज़ीं'

;

कशाँ कशाँ लिए जाता है कू-ए-यार मुझे
मैं क्या करूँ नहीं दिल पर जो इख़्तियार मुझे

किसी की मध-भरी आँखों से क्या मिली आँखें
समझ रहे हैं मिरे दोस्त बादा-ख़्वार मुझे

मुझे ख़बर है कि अब तुझ को पा नहीं सकता
तो याद क्यूँ तिरी आती है बार बार मुझे

तिरे ख़याल में ख़ुद को भुला दिया इतना
न मिल सकेगी कभी तेरी रहगुज़ार मुझे

अजल से पूछ लो आने में देर क्यूँ कर दी
कि नागवार है इस वक़्त इंतिज़ार मुझे

न आए थे तो तमन्ना थी क्यूँ नहीं आए
वो आए छोड़ गए कर के बे-क़रार मुझे

'हज़ीं' तमन्ना है अब मुझ को जी से जाने की
कि जीते-जी तो किसी का मिला न प्यार मुझे