EN اردو
कर लिया दिन में काम आठ से पाँच | शाही शायरी
kar liya din mein kaam aaTh se panch

ग़ज़ल

कर लिया दिन में काम आठ से पाँच

बासिर सुल्तान काज़मी

;

कर लिया दिन में काम आठ से पाँच
अब चले दौर-ए-जाम आठ से पाँच

चाँद है और आसमान है साफ़
रहिए बाला-ए-बाम आठ से पाँच

अब तो हम बन गए हैं एक मशीन
अब हमारा है नाम आठ से पाँच

शेर क्या शाइ'री के बारे में
सोचना भी हराम आठ से पाँच

कुछ ख़रीदें तो भाव पाँच के आठ
और बेचें तो दाम आठ से पाँच

वो मिले भी तो बस ये पूछेंगे
कुछ मिला काम-वाम आठ से पाँच

सोहबत-ए-अहल-ए-ज़ौक़ है 'बासिर'
अब सुनाओ कलाम आठ से पाँच