EN اردو
कैसी चली है अब के हवा तेरे शहर में | शाही शायरी
kaisi chali hai ab ke hawa tere shahr mein

ग़ज़ल

कैसी चली है अब के हवा तेरे शहर में

ख़ातिर ग़ज़नवी

;

कैसी चली है अब के हवा तेरे शहर में
बंदे भी हो गए हैं ख़ुदा तेरे शहर में

तू और हरीम-ए-नाज़ में पा-बस्ता-ए-हिना
हम फिर रहे हैं आबला-पा तेरे शहर में

क्या जाने क्या हुआ कि परेशान हो गई
इक लहज़ा रुक गई थी सबा तेरे शहर में

कुछ दुश्मनी का ढब है न अब दोस्ती का तौर
दोनों का एक रंग हुआ तेरे शहर में

शायद तुझे ख़बर हो कि 'ख़ातिर' था अजनबी
लोगों ने उस को लूट लिया तेरे शहर में