कैसे दुख कितनी चाह से देखा
तुझे किस किस निगाह से देखा
शिद्दत-ए-ला-ज़वाल से चाहा
हसरत-बे-पनाह से देखा
इतना सोचा तुझे कि दुनिया को
हम ने तेरी निगाह से देखा
शौक़ क्या ग़ैर-मो'तबर ठहरा
तू ने जब इश्तिबाह से देखा
अपनी तारीक ज़िंदगी में तुझे
ख़ूब-तर महर ओ माह से देखा
अहल-ए-दिल पर तिरी कशिश का असर
अपने हाल-ए-तबाह से देखा
दुश्मनों से जो ग़म न देखा था
कोशिश-ए-ख़ैर-ख़्वाह से देखा
ग़म गिराँ-तर है कोह से जाना
हम सुबुक-तर हैं काह से देखा
दाइमी दूरियों का सदमा 'ज़िया'
सरसरी रस्म-ओ-राह से देखा
ग़ज़ल
कैसे दुख कितनी चाह से देखा
ज़िया जालंधरी