EN اردو
कहाँ तक मुझ को ठुकराएगी दुनिया | शाही शायरी
kahan tak mujhko Thukraegi duniya

ग़ज़ल

कहाँ तक मुझ को ठुकराएगी दुनिया

अनवर ख़ान

;

कहाँ तक मुझ को ठुकराएगी दुनिया
कभी तो ख़ुद को समझाएगी दुनिया

मियाँ दिल से ग़लत-फ़हमी निकालो
तुम्हारे बिन भी चल जाएगी दुनिया

मुझे भी रोक ही लेगा ज़माना
तुम्हें भी याद आ जाएगी दुनिया

इसे अपना नहीं है होश 'अनवर'
तुम्हें क्या ख़ाक समझाएगी दुनिया