EN اردو
कहाँ हम और दुश्मन मिल के दोनों कोई दम बैठे | शाही शायरी
kahan hum aur dushman mil ke donon koi dam baiThe

ग़ज़ल

कहाँ हम और दुश्मन मिल के दोनों कोई दम बैठे

नूह नारवी

;

कहाँ हम और दुश्मन मिल के दोनों कोई दम बैठे
जो वो बैठा तो हम उठ्ठे जो वो उट्ठा तो हम बैठे

रसाई बाम तक अपनी न होगी या कभी होगी
ये पहरों सोचते हैं कूचा-ए-जानाँ में हम बैठे

ये किस अंदाज़ से कहते हैं सुन कर दास्ताँ मेरी
जहाँ पूछा किसी ने ले के ये तूमार-ए-ग़म बैठे

ये क़िस्मत के फ़रिश्ते हैं ये ख़ूबी है मुक़द्दर की फ़क़त
ख़िज़र उठ जाएँ दुनिया से रहें ऐ 'नूह' हम बैठे