EN اردو
कभी यहाँ लिए हुए कभी वहाँ लिए हुए | शाही शायरी
kabhi yahan liye hue kabhi wahan liye hue

ग़ज़ल

कभी यहाँ लिए हुए कभी वहाँ लिए हुए

बेदम शाह वारसी

;

कभी यहाँ लिए हुए कभी वहाँ लिए हुए
फिरी है जुस्तुजू तिरी कहाँ कहाँ लिए हुए

ज़मीन-ए-दिल की ख़ाक है सद-आसमाँ लिए हुए
तनज़्ज़ुलात-ए-इश्क़ में तरक़्क़ियाँ लिए हुए

दिल ओ जिगर लिए हुए मता-ए-जाँ लिए हुए
किसी का नावक-ए-नज़र तलाशियाँ लिए हुए

उसी गली से आई है शमीम-ए-ज़ुल्फ़ लाई है
नसीम-ए-सुब्ह आई है तसल्लियाँ लिए हुए

मिरे ग़म-ए-निहाँ में है नवेद-ए-इशरत-आफ़रीं
बहार ही बहार है मिरी ख़िज़ाँ लिए हुए

हमारी आह के शरर हमीं को फूँकने लगे
हवा के झोंके आए साथ बिजलियाँ लिए हुए

तिरी गली में माह-रू पड़े हुए हैं चार-सू
तमाम ज़र्रे ख़ाक के तजल्लियाँ लिए हुए

न क़ुर्ब-ए-गुल की ताब थी न हिज्र-ए-गुल में चैन था
चमन चमन फिरे हम अपना आशियाँ लिए हुए

निगाह-ए-अहल-ए-राज़ में हक़ीक़त ओ मजाज़ में
हमारी बे-निशानियाँ तिरा निशाँ लिए हुए

उठे हैं हश्र में फ़िदा-ए-कू-ए-यार इस तरह
जबीं में सज्दे दिल में याद-ए-आस्ताँ लिए हुए

न दिल मिलेगा 'बेदम' और न दिल की हसरतें कहीं
कि गुम हुआ है यूसुफ़ अपना कारवाँ लिए हुए