कभी किसी को न अहद-ए-वफ़ा का पास हुआ
सहर का ख़्वाब अंधेरों से रू-शनास हुआ
वो एक लफ़्ज़ जो महदूद-ए-ख़लवत-कुन था
वो लफ़्ज़ फैला तो मंसूर-ए-ख़ुद-शनास हुआ
हमारे बा'द भी लाखों थे डूबने वाले
अब इस को क्या करें दरिया ही ना-सिपास हुआ
करम किसी का हद-ए-ए'तिदाल से बढ़ कर
हमारे जज़्बा-ए-ख़ुद-दार की असास हुआ
तलब में हम-सफ़री की लगन कहाँ फिर भी
पुकार लेंगे अगर कोई आस पास हुआ
उधर था लफ़्ज-ए-वफ़ा जैसे हुक्म-ए-शाहाना
मिरी ज़बान पे आया तो इल्तिमास हुआ
तवक़्क़ुआ'त के जादू का ज़ोर तो टूटा
शिकस्त आज तिलिस्म-ए-उमीद-ओ-यास हुआ
मराहिल-ए-ग़म-ए-हस्ती की उलझनें तौबा
कहीं वफ़ा का कहीं ज़िंदगी का पास हुआ
वो ख़ामुशी थी जो तहसीन-ए-ना-शनास हुई
वो शोर था जो सुकूत-ए-सुख़न-शनास हुआ
ग़ज़ल
कभी किसी को न अहद-ए-वफ़ा का पास हुआ
मुख़्तार हाशमी