EN اردو
कभी दिमाग़ कभी दिल कभी नज़र में रहो | शाही शायरी
kabhi dimagh kabhi dil kabhi nazar mein raho

ग़ज़ल

कभी दिमाग़ कभी दिल कभी नज़र में रहो

राहत इंदौरी

;

कभी दिमाग़ कभी दिल कभी नज़र में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं किसी भी घर में रहो

जला न लो कहीं हमदर्दियों में अपना वजूद
गली में आग लगी हो तो अपने घर में रहो

तुम्हें पता ये चले घर की राहतें क्या हैं
हमारी तरह अगर चार दिन सफ़र में रहो

है अब ये हाल कि दर दर भटकते फिरते हैं
ग़मों से मैं ने कहा था कि मेरे घर में रहो

किसी को ज़ख़्म दिए हैं किसी को फूल दिए
बुरी हो चाहे भली हो मगर ख़बर में रहो