EN اردو
कभी बहुत है कभी ध्यान तेरा कुछ कम है | शाही शायरी
kabhi bahut hai kabhi dhyan tera kuchh kam hai

ग़ज़ल

कभी बहुत है कभी ध्यान तेरा कुछ कम है

तनवीर अंजुम

;

कभी बहुत है कभी ध्यान तेरा कुछ कम है
कभी हवा है कभी आँधियों का मौसम है

अभी न तोड़ा गया मुझ से क़ैद-ए-हस्ती को
अभी शराब-ए-जुनूँ का नशा भी मद्धम है

कि जैसे साथ तिरे ज़िंदगी गुज़रती हो
तिरा ख़याल मिरे साथ ऐसे पैहम है

तमाम फ़िक्र-ए-ज़मान-ओ-मकाँ से छूट गई
सियाह-कारी-ए-दिल मुझ को ऐसा मरहम है

मैं ख़ुद मुसाफ़िर-ए-दिल हूँ उसे न रोकुँगी
वो ख़ुद ठहर न सकेगा जो क़ैदी-ए-ग़म है

वो शौक़-ए-तेज़-रवी है कि देखता है जहाँ
ज़मीं पे आग लगी आसमान बरहम है