कब से बंजर थी नज़र ख़्वाब तो आया
शुक्र है दश्त में सैलाब तो आया
रौशनी ले के अक़ीदों के खंडर में
मक्र ओढ़े सही महताब तो आया
कश्ती-ए-जाँ को ये तस्कीन बहुत है
ख़ैरियत पूछने गिर्दाब तो आया
दौलत इश्क़ गँवा कर सही 'अमजद'
फ़हम में नुक्ता-ए-आदाब तो आया
ग़ज़ल
कब से बंजर थी नज़र ख़्वाब तो आया
ग़ुफ़रान अमजद