कब ग़ैर ने ये सितम सहे चुप
ऐसे थे हमें जो हो रहे चुप
शिकवा तो करें हम उस से अक्सर
पर क्या करें दिल ही जब कहे चुप
सुन शोर गली में अपनी हर दम
बोला कभी तुम न याँ रहे चुप
जब हम ने कहा 'नज़ीर' इस से
हम रहने के याँ नहीं गहे चुप
सोचो तो कभी चमन में ऐ जाँ
बुलबुल ने किए हैं चहचहे चुप
ग़ज़ल
कब ग़ैर ने ये सितम सहे चुप
नज़ीर अकबराबादी