EN اردو
कब अश्क-ए-शब-ए-हिज्र समुंदर न हुआ था | शाही शायरी
kab ashk-e-shab-e-hijr samundar na hua tha

ग़ज़ल

कब अश्क-ए-शब-ए-हिज्र समुंदर न हुआ था

माहिर आरवी

;

कब अश्क-ए-शब-ए-हिज्र समुंदर न हुआ था
हाँ क़तरा-ए-नैसाँ अभी गौहर न हुआ था

पुर-नूर हुआ ख़ाना-ए-दिल उन के क़दम से
इस से कभी पहले ये मुनव्वर न हुआ था

ज़ुल्फ़ें तो सँवरती ही रहीं बारहा लेकिन
आईना कभी रुख़ के बराबर न हुआ था

हम-ज़ाद की सूरत रही ता-उम्र असीरी
उस से जो रहा होना मुक़द्दर न हुआ था

मिलना था न मिलता है सुकूँ दहर में मुझ को
हासिल वो हुआ अब जो मयस्सर न हुआ था

मिलती ही कहाँ छाँव मुझे वादी-ए-ग़म में
साया भी मिरा क़द के बराबर न हुआ था

दा'वा-ए-सुख़न करना तो इक बात है 'माहिर'
अब तक कोई शाइ'र तिरा हम-सर न हुआ था