EN اردو
कातिब-ए-तक़दीर मेरे हक़ में कुछ तहरीर हो | शाही शायरी
katib-e-taqdir mere haq mein kuchh tahrir ho

ग़ज़ल

कातिब-ए-तक़दीर मेरे हक़ में कुछ तहरीर हो

राग़िब अख़्तर

;

कातिब-ए-तक़दीर मेरे हक़ में कुछ तहरीर हो
रंज हो या शादमानी कुछ तो दामन-गीर हो

आब-रूद-ए-ज़ीस्त के कुछ घूँट ज़हरीले भी हों
मैं ने कब चाहा था हर क़तरा मुझे इक्सीर हो

अहद-ए-आज़ादी से बेहतर क़ैद-ए-ज़़िंदाँ हो तो फिर
तोड़ देने की क़फ़स को क्यूँ कोई तदबीर हो

तेज़ लहरें आ ही जाती हैं मिटाने के लिए
जब लब-ए-साहिल घरौंदा रेत का तामीर हो

ग़म रहे पिन्हाँ दर ओ दीवार दिल के दरमियाँ
क्या ज़रूरी है कि कर्ब-ए-ज़ीस्त की तशहीर हो