कार-ए-दुनिया से गए दीदा-ए-बेदार के साथ
रब्त लाज़िम था मगर नर्गिस-ए-बीमार के साथ
क़ीमत-ए-शौक़ बढ़ी एक ही इंकार के साथ
वाक़िआ' कुछ तो हुआ चश्म-ए-ख़रीदार के साथ
हर कोई जान बचाने के लिए दौड़ पड़ा
कौन था आख़िर-ए-दम क़ाफ़िला-सालार के साथ
मैं तिरे ख़्वाब से आगे भी निकल सकता हूँ
देख मुझ को न परख वक़्त की रफ़्तार के साथ
ज़ुल्म से हाथ उठाना नहीं आता है अगर
कुछ रिआ'यत ही करो अपने गिरफ़्तार के साथ
क़ीमत-ए-हुस्न-ओ-अदा जान की बाज़ी ठहरी
लोग आए थे वहाँ दिरहम-ओ-दीनार के साथ
हद से बढ़ कर भी तग़ाफ़ुल नहीं अच्छा होता
कुछ तअ'ल्लुक़ भी तो रखते हैं परस्तार के साथ
ग़ज़ल
कार-ए-दुनिया से गए दीदा-ए-बेदार के साथ
अासिफ़ शफ़ी