EN اردو
जुज़्व-ओ-कल का हम इस अंदाज़ से रिश्ता समझे | शाही शायरी
juzw-o-kul ka hum is andaz se rishta samjhe

ग़ज़ल

जुज़्व-ओ-कल का हम इस अंदाज़ से रिश्ता समझे

अकबर हैदरी

;

जुज़्व-ओ-कल का हम इस अंदाज़ से रिश्ता समझे
देख कर क़तरे को माहिय्यत-ए-दरिया समझे

हर अदा तेरी हम-आहंग थी दिल से इतनी
हर अदा को तिरी हम दिल का तक़ाज़ा समझे

हम वो ख़ुद-बीं हैं कि हंगामा-ए-दिल के आगे
सारे हंगामा-ए-गीती को तमाशा समझे

हम को मिट्टी के घरोंदों की हक़ीक़त मा'लूम
जिस्म की ख़ाक को हम नफ़्स का साया समझे

हम कि हर निस्बत-ए-मौहूम को अपनाते रहे
इक शिकस्ता से तअ'ल्लुक़ को भी कितना समझे

उस्तुवार इतना हुआ रिश्ता-ए-आवाज़ 'अकबर'
दिल की धड़कन को भी हम दोस्त का लहजा समझे