EN اردو
जुस्सा-ए-तहय्युर को लफ़्ज़ में जकड़ते हैं | शाही शायरी
jussa-e-tahayyur ko lafz mein jakaDte hain

ग़ज़ल

जुस्सा-ए-तहय्युर को लफ़्ज़ में जकड़ते हैं

मुस्लिम सलीम

;

जुस्सा-ए-तहय्युर को लफ़्ज़ में जकड़ते हैं
शेर हम नहीं कहते तितलियाँ पकड़ते हैं

क्यूँ हमारे क़ब्ज़े में कोई जिन नहीं आता
इस चराग़-ए-हस्ती को हम भी तो रगड़ते हैं

बर-क़रारी-ए-ज़ाहिर कितना ख़ूँ रुलाती है
अपने जिस्म के अंदर हम किसी से लड़ते हैं

क़ाबिल-ए-उबूर इतनी है बदन की सफ़-बंदी
तीर जितने चलते हैं रूह ही में गाड़ते हैं