जुनूँ-नवाज़ सफ़र का ख़याल क्यूँ आया
किसी की राहगुज़र का ख़याल क्यूँ आया
न जाने कौन अपाहिज बना रहा है हमें
सफ़र में तर्क-ए-सफ़र का ख़याल क्यूँ आया
जुनूँ को तेरी ज़रूरत का क्यूँ हुआ एहसास
सफ़र-गुज़र को घर का ख़याल क्यूँ आया
बहुत दिनों से इधर उस को याद भी न किया
बहुत दिनों से उधर का ख़याल क्यूँ आया
यहाँ तो और भी रहते हैं अहल-ए-दर्द 'शफ़क़'
तुम्हें पड़ोस के घर का ख़याल क्यूँ आया
ग़ज़ल
जुनूँ-नवाज़ सफ़र का ख़याल क्यूँ आया
अज़ीज अहमद ख़ाँ शफ़क़