EN اردو
जुनूँ के बाब में यूँ ख़ुद को तुम्हारा कर के | शाही शायरी
junun ke bab mein yun KHud ko tumhaara kar ke

ग़ज़ल

जुनूँ के बाब में यूँ ख़ुद को तुम्हारा कर के

राहुल झा

;

जुनूँ के बाब में यूँ ख़ुद को तुम्हारा कर के
हाथ मलता हूँ मैं अपना ही ख़सारा कर के

अब मिरे ज़ेहन में बस लज़्ज़त-ए-दुनिया है रवाँ
थक चुका हूँ तिरी उल्फ़त पे गुज़ारा कर के

हम अभी सोहबत-ए-दुनिया में हैं मसरूफ़ मगर
कोई शब तुम को भी देखेंगे गवारा कर के

हम से ख़ामोश तबीअ'त भी हैं दुनिया में कि जो
उस को ही चाहते हैं उस से किनारा कर के

देर तक कोई न था राह बताने वाला
और फिर ले गई इक मौज इशारा कर के