जो ज़ौक़-ए-नज़र हो तो तुर्की में आ कर
हयात-ए-अज़ीमा के आसार देखो
लगा कर नई चश्मक-ज़नी हम-सरों से
लक़ब जिस का था मर्द-ए-बीमार देखो
मिटाने पे जिस के तुला था ज़माना
उभरता है वो तुर्क-ए-तातार देखो
ब-इज़हार-ए-जुरअत ये ज़ोर-ए-सदाक़त
हुए किस तरह ज़ेर अग़्यार देखो
ब-सद शान जाता है अंताक्या को
अतातुर्क का ख़ाल-ए-जर्रार देखो
जो सोए हुए थे जो खोए हुए थे
किया उन को यक-लख़्त बेदार देखो
सँभलती हैं गिर कर चमकती हैं मिट कर
ये हैं ज़िंदा क़ौमों के अतवार देखो
ग़ज़ल
जो ज़ौक़-ए-नज़र हो तो तुर्की में आ कर
अनीसा बेगम