EN اردو
जो पलकों पर मिरी ठहरा हुआ है | शाही शायरी
jo palkon par meri Thahra hua hai

ग़ज़ल

जो पलकों पर मिरी ठहरा हुआ है

अख़तर शाहजहाँपुरी

;

जो पलकों पर मिरी ठहरा हुआ है
वो आँसू ख़ून में डूबा हुआ है

फ़रिश्ते ख़्वान ले कर आ रहे हैं
सहीफ़ा ताक़ में रक्खा हुआ है

कोई अनहोनी शायद हो गई फिर
ग़ुबार-ए-कारवाँ ठहरा हुआ है

किसी की ख़्वाहिशें पा-बस्ता कर के
ये कब सोचा हरम रुस्वा हुआ है

वो इक लम्हा जो तेरे वस्ल का था
बयाज़-ए-हिज्र पर लिक्खा हुआ है

मुझे भी हो गया इरफ़ान-ए-ज़ात अब
मुक़ाबिल आइना रक्खा हुआ है

अयादत करने सब आए हैं 'अख़्तर'
तिरा चेहरा मगर उतरा हुआ है