जो मेरी आख़िरी ख़्वाहिश की तर्जुमाँ ठहरी
वो एक ग़ारत-ए-जाँ ही मता-ए-जाँ ठहरी
ये ग़म नहीं कि मिरा आशियाँ रहा न रहा
ख़ुशी ये है कि यहीं बर्क़ बे-अमाँ ठहरी
वो तेरी चश्म-ए-फ़ुसूँ-साज़ थी कि मौज-ए-करम
वहीं वहीं पे मैं डूबा जहाँ जहाँ ठहरी
कभी थे उस में मिरी ज़िंदगी के हंगामे
वो इक गली जो गुज़रगाह-ए-दुश्मनाँ ठहरी
वही थी ज़ीस्त का हासिल वही थी लुत्फ़-ए-हयात
वो एक साअत-ए-रंगीं जो बे-कराँ ठहरी
मैं उस को भूल भी जाऊँ तो किस तरह 'नासिर'
जो शर्त-ए-ख़ास मिरे उन के दरमियाँ ठहरी
ग़ज़ल
जो मेरी आख़िरी ख़्वाहिश की तर्जुमाँ ठहरी
नासिर ज़ैदी