जो हौसला हो तो हल्की है दोपहर की धूप
तुनक-मिज़ाजों को लगती है यूँ क़मर की धूप
मिरे जुनून-ए-क़दम ने बड़ा ही काम किया
जो गर्द-ए-राह बढ़ी कम हुई सफ़र की धूप
सफा-ए-शीशा-ए-आरिज़ पे खुल गई है शफ़क़
जो उन के रुख़ पे पड़ी है मिरी नज़र की धूप
शब-ए-विसाल की ये शाम भी है रश्क-ए-सहर
महक महक के सरकती है बाम-ओ-दर की धूप
बुझी तो गौहर-ए-मिज़्गान-ए-यार में चमकी
खुशा-नसीब मिरी उम्र-ए-मुख़्तसर की धूप
अभी से शिकवा-ए-हिद्दत अभी तपिश का गिला
अभी तो तेरे मुक़ाबिल हुई सहर की धूप
'ज़हीर' तेरी जबीं क्यूँ अरक़ अरक़ है अभी
अभी तो राह में बाक़ी है दोपहर की धूप
ग़ज़ल
जो हौसला हो तो हल्की है दोपहर की धूप
ज़हीर सिद्दीक़ी