जो दिलबर की मोहब्बत दिल से बदले
तो लूँ उम्मीद-ए-ला-हासिल से बदले
मुहाल-ए-अक़्ल कोई शय नहीं है
जो आसानी मिरी मुश्किल से बदले
जहाँ है कोर और ख़ुर्शीद महजूब
कहाँ तक शम्अ' हर महफ़िल से बदले
तही-दस्त-ए-मोहब्बत तो भी समझो
जो जम-साग़र को जाम-ए-गिल से बदले
हर इक को जान देने की ख़ुशी हो
अजल गर नावक-ए-क़ातिल से बदले
अगर हो चीं-जबीं क़ातिल दम-ए-क़त्ल
क़यामत क़ामत-ए-क़ातिल से बदले
अभी हम तो अदू से भी बदल लें
जो ग़म को ग़म से दिल को दिल से बदले
खुले अहवाल-ए-दिल जब नासेहों पर
तह-ए-दरिया अगर साहिल से बदले
शबिस्ताँ छोड़ कर लैला हो मजनूँ
मिरी आग़ोश गर महमिल से बदले
न जुम्बिश इक क़दम हो आसमाँ से
मिरी मंज़िल अगर मंज़िल से बदले
बुतों का जल्वा काबे में दिखा दें
ज़रा तक़्वा दिल-ए-माइल से बदले
'क़लक़' उस ज़ुल्म का फिर क्या ठिकाना
अगर मक़्तूल ले क़ातिल से बदले
ग़ज़ल
जो दिलबर की मोहब्बत दिल से बदले
ग़ुलाम मौला क़लक़