जो चाहते हो सो कहते हो चुप रहने की लज़्ज़त क्या जानो
ये राज़-ए-मोहब्बत है प्यारे तुम राज़-ए-मोहब्बत क्या जानो
अल्फ़ाज़ कहाँ से लाऊँ छाले की टपक को समझाऊँ
इज़हार-ए-मोहब्बत करते हो एहसास-ए-मोहब्बत क्या जानो
क्या हुस्न की भीक भी होती है जब चुटकी चुटकी जुड़ती है
हम अहल-ए-ग़रज़ जानें इस को तुम साहब-ए-दौलत क्या जानो
है फ़र्क़ बड़ा ऐ जान-ए-'रज़ा' दिल देने में दिल लेने में
उल्फ़त का तअल्लुक़ जान के भी रिश्ते की नज़ाकत क्या जानो
ग़ज़ल
जो चाहते हो सो कहते हो चुप रहने की लज़्ज़त क्या जानो
आले रज़ा रज़ा