EN اردو
जिया ब-काम कब इस बख़्त-ए-अर्जुमंद से मैं | शाही शायरी
jiya ba-kaam kab is baKHt-e-arjumand se main

ग़ज़ल

जिया ब-काम कब इस बख़्त-ए-अर्जुमंद से मैं

क़ाएम चाँदपुरी

;

जिया ब-काम कब इस बख़्त-ए-अर्जुमंद से मैं
फँसा क़फ़स में जो छूटा चमन के बंद से मैं

है गो कि जज़्ब मिरा तार-ए-अंकबूत से सुस्त
ये शेर फाँसे हैं अक्सर इसी कमंद से मैं

कभू दे बज़्म में अपनी मुझे भी रुख़्सत-ए-सोज़
गया असर में मिरी जान क्या सिपंद से मैं

जो तल्ख़िएँ कि ज़ख़ीरा मैं की हैं ग़म में तिरे
न उन से एक को बदलूँ हज़ार क़ंद से मैं

बुतान-ए-दहर से 'क़ाएम' किया मैं किस को पसंद
हूँ अब हमेशा नदामत में जिस पसंद से मैं