EN اردو
जितना तहज़ीब-ए-बदन से मैं सँवरता जाऊँ | शाही शायरी
jitna tahzib-e-badan se main sanwarta jaun

ग़ज़ल

जितना तहज़ीब-ए-बदन से मैं सँवरता जाऊँ

मोहसिन ज़ैदी

;

जितना तहज़ीब-ए-बदन से मैं सँवरता जाऊँ
उतना ही टूट के अंदर से बिखरता जाऊँ

ज़िंदगी जैसे कैलेंडर पे बदलती तारीख़
मैं शब-ओ-रोज़ के मानिंद गुज़रता जाऊँ

क्या पता ख़्वाबों की ताबीर मिले या न मिले
किसी काग़ज़ पे उन्हें नोट ही करता जाऊँ

सेहन-ए-गुलशन से वो इक आख़िरी रिश्ता भी गया
ख़ुश्क पत्तों की तरह अब तो बिखरता जाऊँ

तह-ए-ज़ुल्मात इन आँखों के दिए जलते जाएँ
ज़ीना ज़ीना मैं उजालों में उतरता जाऊँ

गर्द-ए-दामन की तरह मुझ को उड़ाने वाले
अक्स बन कर तिरी आँखों में ठहरता जाऊँ

कितने घबराए हुए हैं मिरे क़ातिल 'मोहसिन'
आस्तीनों पे लहू बन के उभरता जाऊँ