EN اردو
जिस दिल में तिरी ज़ुल्फ़ का सौदा नहीं होता | शाही शायरी
jis dil mein teri zulf ka sauda nahin hota

ग़ज़ल

जिस दिल में तिरी ज़ुल्फ़ का सौदा नहीं होता

ऐश देहलवी

;

जिस दिल में तिरी ज़ुल्फ़ का सौदा नहीं होता
वो दिल नहीं होता नहीं होता नहीं होता

आशिक़ जिसे कहते हैं वो पैदा नहीं होता
और होए भी बिल-फ़र्ज़ तो मुझ सा नहीं होता

जो कुश्ता-ए-तेग़-ए-निगह-ए-यार हैं उन पर
कुछ कारगर एजाज़-ए-मसीहा नहीं होता

माना कि सितम करते हैं मा'शूक़ मगर आप
जो मुझ पे रवा रखते हैं ऐसा नहीं होता

जो मस्त है साक़ी निगह-ए-मस्त का वो तू
मिन्नत-कश-ए-जाम-ओ-मय-ओ-मीना नहीं होता

कहता है कोई शोला-ए-जव्वाला कोई बर्क़
इस दिल पे गुमाँ लोगों को क्या क्या नहीं होता

ज़ाहिद हो दो-चार-ए-निगाह-ए-मस्त तो देखें
आलूदा बा-मय क्यूँकि मुसल्ला नहीं होता

हाँ कुछ तो बयान-ए-हवस-ए-दिल में है लज़्ज़त
जो लब से जुदा हर्फ़-ए-तमन्ना नहीं होता

तस्कीन-ए-दिल-ए-सोख़्ता-ए-शम्अ' की ख़ातिर
किस शब पर-ए-परवाना से पंखा नहीं होता

दिल इश्क़ ने इतना भी न छोड़ा कि जो कहवें
तक़्सीम जुज़-ए-ला-यतजज्ज़ा नहीं होता

दे बैठे हो दिल 'ऐश' तुम उन लोगों को जिन की
बेदाद का वाँ भी कोई शुन्वा नहीं होता