EN اردو
जिन पर निसार शम्स-ओ-क़मर आसमाँ के हैं | शाही शायरी
jin par nisar shams-o-qamar aasman ke hain

ग़ज़ल

जिन पर निसार शम्स-ओ-क़मर आसमाँ के हैं

बिशन नरायण दराबर

;

जिन पर निसार शम्स-ओ-क़मर आसमाँ के हैं
दो ज़र्रे ख़ाक-ए-किश्वर-ए-हिन्दोस्ताँ के हैं

कोहसार फ़स्ल-ए-गुल में परिस्ताँ से कम नहीं
क्या क्या तिलिस्म सब्ज़ा-ए-आब-ए-रवाँ के हैं

अख़्लाक़ वज़्अ' तर्ज़ रविश सब में इंक़लाब
अब रंग-ढंग और ही पीर-ओ-जवाँ के हैं

है अक़्ल दंग सफ़हा-ए-अव्वल में आज तक
कहने को गरचे सात वरक़ आसमाँ के हैं