EN اردو
जीवन को दुख दुख को आग और आग को पानी कहते | शाही शायरी
jiwan ko dukh dukh ko aag aur aag ko pani kahte

ग़ज़ल

जीवन को दुख दुख को आग और आग को पानी कहते

आनिस मुईन

;

जीवन को दुख दुख को आग और आग को पानी कहते
बच्चे लेकिन सोए हुए थे किस से कहानी कहते

सच कहने का हौसला तुम ने छीन लिया है वर्ना
शहर में फैली वीरानी को सब वीरानी कहते

वक़्त गुज़रता जाता और ये ज़ख़्म हरे रहते तो
बड़ी हिफ़ाज़त से रक्खी है तेरी निशानी कहते

वो तो शायद दोनों का दुख इक जैसा था वर्ना
हम भी पत्थर मारते तुझ को और दीवानी कहते

तब्दीली सच्चाई है इस को मानते लेकिन कैसे
आईने को देख के इक तस्वीर पुरानी कहते

तेरा लहजा अपनाया अब दिल में हसरत सी है
अपनी कोई बात कभी तो अपनी ज़बानी कहते

चुप रह कर इज़हार किया है कह सकते तो 'आनस'
एक अलाहिदा तर्ज़-ए-सुख़न का तुझ को बानी कहते