EN اردو
जल्वे तिरे जो रौनक़-ए-बाज़ार हो गए | शाही शायरी
jalwe tere jo raunaq-e-bazar ho gae

ग़ज़ल

जल्वे तिरे जो रौनक़-ए-बाज़ार हो गए

हसन बरेलवी

;

जल्वे तिरे जो रौनक़-ए-बाज़ार हो गए
ख़ूबान-ए-ख़ुद-फ़रोश ख़रीदार हो गए

तलवों से रास्ता चमन-ए-दिल-कुशा बना
जल्वों से आइना दर-ओ-दीवार हो गए

दिल जाँ-ब-लब जिगर में तपक जान बे-क़रार
हम तेरा नाम ले के गुनहगार हो गए

गुलज़ार है बहार यूँही हुस्न-ए-यार से
जैसे चमन बहार से गुलज़ार हो गए

ये हुस्न-ए-ख़ुद-फ़रोश अजब जिंस है 'हसन'
वो बिक गए जो उस के ख़रीदार हो गए