EN اردو
जबीं को चैन कहाँ ज़ेर-ए-लब दुआ है बस | शाही शायरी
jabin ko chain kahan zer-e-lab dua hai bas

ग़ज़ल

जबीं को चैन कहाँ ज़ेर-ए-लब दुआ है बस

आमिर नज़र

;

जबीं को चैन कहाँ ज़ेर-ए-लब दुआ है बस
तलब की चाह का इक तू ही आसरा है बस

मकीन-ए-ख़ाक फ़क़त शोर-ओ-शर में डूबे हैं
हयात क्या है कि आराइश-ए-क़ज़ा है बस

हिसार-ए-अक्स से निकलें तो अपनी सोचें हम
अभी तो पेश-ए-नज़र रक़्स-ए-आइना है बस

शुऊर कहता है उस को उतारना होगा
उरूस-ए-वक़्त पे पैराहन-ए-अना है बस

ये अहल-ए-फ़िक्र से कह दो कि वुसअत-ए-इम्काँ
अभी भी पा-ए-तसव्वुर का नक़्श-ए-पा है बस

ख़िरद के बस में नहीं दूसरे का ग़म 'आमिर'
ग़लत समझ है जुनूँ एक वलवला है बस