जब ज़माने में फ़क़त अफ़्सुर्दगी रह जाएगी
मेरी आँखों में किरन उम्मीद की रह जाएगी
सुब्ह-दम आ जाएगा उस का पयाम-ए-माज़रत
जिस की ख़ातिर आँख शब भर जागती रह जाएगी
खिल रहे हैं सोच के सहरा में यादों के गुलाब
तू न होगा तो यहाँ ख़ुशबू तिरी रह जाएगी
वक़्त की सरकश हवाओ! जब दिया बुझ जाएगा
सुब्ह की सूरत में उस की रौशनी रह जाएगी
ग़ज़ल
जब ज़माने में फ़क़त अफ़्सुर्दगी रह जाएगी
मुनव्वर हाशमी