EN اردو
जब सितारों की रिदा काँधे से सरकाती है रात | शाही शायरी
jab sitaron ki rida kandhe se sarkati hai raat

ग़ज़ल

जब सितारों की रिदा काँधे से सरकाती है रात

अर्जुमंद बानो अफ़्शाँ

;

जब सितारों की रिदा काँधे से सरकाती है रात
चाँद के सीने से लग कर नूर बन जाती है रात

ख़ुद तड़प कर किस क़दर मुझ को भी तड़पाती है रात
अश्क-ए-शबनम जब मिरी हालत पे बरसाती है रात

ख़ून-ए-दिल दे कर उफ़ुक़ रंगीन कर जाती है रात
रौशनी होने से पहले क़त्ल हो जाती है रात

सुब्ह-ए-नौ से किस लिए इस दर्जा घबराती है रात
देख कर ख़ुर्शीद को जाने किधर जाती है रात

तीरगी-ए-हिज्र को हद से बढ़ा जाती है रात
आप के आने से पहले क्यूँ चली आती है रात

मैं नज़र बन जाऊँ तो तस्वीर बन जाती है रात
उन की यादों के दिए की लौ बढ़ा जाती है रात

दिन गुज़र जाता है 'अफ़्शाँ' महफ़िल-ए-अहबाब में
क़स्र-ए-तन्हाई में चुपके से चली आती है रात