EN اردو
जब सबा आई इधर ज़िक्र-ए-बहार आ ही गया | शाही शायरी
jab saba aai idhar zikr-e-bahaar aa hi gaya

ग़ज़ल

जब सबा आई इधर ज़िक्र-ए-बहार आ ही गया

कलीम आजिज़

;

जब सबा आई इधर ज़िक्र-ए-बहार आ ही गया
याद हम को इंक़लाब-ए-रोज़गार आ ही गया

किस लिए अब जब्र की तकलीफ़ फ़रमाते हैं आप
बंदा-परवर मैं तो ज़ेर-ए-इख़्तियार आ ही गया

लाला-ओ-गुल पर जो गुज़री है गुज़रने दीजिए
आप को तो मेहरबाँ लुत्फ़-ए-बहार आ ही गया

दहर में रस्म-ए-वफ़ा बदनाम हो कर ही रही
हम बचाते ही रहे दामन ग़ुबार आ ही गया

हँस के बोले अब तुझे ज़ंजीर की हाजत नहीं
उन को मेरी बेबसी का ए'तिबार आ ही गया

शिकवा-संजी अपनी आदत में नहीं दाख़िल मगर
दिल दुखा तो लब पे हर्फ़-ए-नागवार आ ही गया