EN اردو
जब भी नज़्म-ए-मै-कदा बदला गया | शाही शायरी
jab bhi nazm-e-mai-kada badla gaya

ग़ज़ल

जब भी नज़्म-ए-मै-कदा बदला गया

फ़ना निज़ामी कानपुरी

;

जब भी नज़्म-ए-मै-कदा बदला गया
इक न इक जाम-ए-हसीं तोड़ा गया

जब सफ़ीना मौज से टकरा गया
नाख़ुदा को भी ख़ुदा याद आ गया

मैं ने छेड़ा क़िस्सा-ए-जौर-ए-फ़लक
जाने क्यूँ उन को पसीना आ गया

देख कर उन की जफ़ाओं का ख़ुलूस
मैं वफ़ा के नाम पर शर्मा गया

आप अब आए आँसू पोंछने
जब मिरे दामन पे धब्बा आ गया