EN اردو
जब अपना साया ही दुश्मन है क्या किया जाए | शाही शायरी
jab apna saya hi dushman hai kya kiya jae

ग़ज़ल

जब अपना साया ही दुश्मन है क्या किया जाए

अफ़रोज़ आलम

;

जब अपना साया ही दुश्मन है क्या किया जाए
यही तो ज़ेहन की उलझन है क्या किया जाए

हैं जिस के हाथ में ज़र्रे भी माह-ओ-अंजुम भी
उसी के हाथ में दामन है क्या किया जाए

उदास बाम पे मौसम ने खोल दीं ज़ुल्फ़ें
किसी बियोग में जोगन है क्या किया जाए

वो शाम-ए-लुत्फ़-ओ-तरब और चाँदनी सा बदन
इसी ख़ुमार में नागन है क्या किया जाए

वो अपनी शोख़ अदाओं से लूटता है मुझे
बहुत हसीन ये रहज़न है क्या किया जाए

वफ़ा-परस्त है आतिश-फ़िशाँ का रखवाला
सनम-कदे में बरहमन है क्या किया जाए

फ़रेब देता है 'आलम' पे राज करता है
अदू के हाथ में हर फ़न है क्या किया जाए