जब आशिक़ी में मेरा कोई राज़-दाँ नहीं
ऐसी लगी है आग कि जिस का धुआँ नहीं
गो मैं शरीक-ए-बज़्म सर-ए-आसमाँ नहीं
वो राज़ कौन सा है जो मुझ पर अयाँ नहीं
मैं सोचता हूँ ज़ीस्त में नाकाम हो गया
मेरे ख़ुलूस-ए-शौक़ का जब इम्तिहाँ नहीं
मेरा मक़ाम इश्क़-ए-बुताँ में है बे-मिसाल
गो मैं रहीन-ए-मिन्नत-ए-पीर-ए-मुग़ाँ नहीं
वो आशिक़ी नहीं है कोई कारोबार है
जिस आशिक़ी में गर्मी-ए-सोज़-ए-निहाँ नहीं
मैं सोज़-ओ-साज़-ए-शौक़ में हद से गुज़र गया
अब इस सफ़र में मेरा कोई कारवाँ नहीं
मेरी नवा-ए-ग़म में है शामिल फ़ुग़ान-ए-गुल
कैसे कहूँ चमन में कोई हम-ज़बाँ नहीं
मा'मूर हो गया है वो सोज़-ए-हयात से
जो मुब्तला-ए-गर्दिश-ए-कौन-ओ-मकाँ नहीं
शौक़-ए-सफ़र में वलवला-ए-दिल नहीं रहा
दुश्मन रह-ए-हयात में जब आसमाँ नहीं
ग़ज़ल
जब आशिक़ी में मेरा कोई राज़-दाँ नहीं
ज़ाहिद चौधरी