जाते है ख़ानक़ाह से वाइज़ सलाम है
हम दैर से चले सनम अब राम राम है
सूरत वो साँवली कि कनहय्या ग़ुलाम है
मेरे सनम से ख़ूब-तर अल्लाह का नाम है
दर-पेश है वो मंज़िल-ए-ना-ताक़ती हमें
उठ्ठे जो हम-सफ़र है जो बैठे मक़ाम है
सय्याद ही बहार के पर्दे में बुलबुलो
हर ग़ुंचा है क़फ़स रग-ए-गुल तार-ए-राम है
क्यूँ कर न मेरी याद फ़रामोश हो उसे
समझा है यार नंग जिसे मेरा नाम है
मेरा लहू चटाएगा जब तक न तेग़ को
क़ातिल को दहने हाथ का खाना हराम है
साक़ी से हो जो दिल-शिकनी भी तो लुत्फ़ है
टूटा जो शीशा मेरी बग़ल का तो जाम है
फ़स्ल-ए-बहार बात की बात इस चमन में है
आवाज़-ए-ग़ुंचा रुख़्सत-ए-गुल का पयाम है
मस्ती टपक रही है यहाँ बाल बाल से
तन में लहू नहीं ये मय-ए-लाल-फ़ाम है
तहरीर-ए-हाल की किसे ताक़त है नामा-बर
है जान होंटों पर ये ज़बानी पयाम है
वो माह-रू छुपा है महाक़-ए-हिजाब में
आशिक़ के ज़िंदगी का महीना तमाम है
समझे रहें बहुत मिरे कम-माएगी हरीफ़
क़तरा वो हूँ कि आज मिरा 'बहर' नाम है
ग़ज़ल
जाते है ख़ानक़ाह से वाइज़ सलाम है
इमदाद अली बहर